प्रवेश निरस्त संबंधी नियम
हमारा ये मानना है कि एक विद्यार्थी को संस्था के वातावरण में ढलने के लिए कम से कम 15 दिन का समय लगता है! अत: अपेक्स डिफेन्स अकडेमी में प्रविष्ठ विद्यार्थियों को संस्था के वातावरण में ढलने के लिए 20 दिन का समय दिया जाता है!
प्रवेश निरस्त करवाने के लिए विद्यार्थी के उन अभिभावक की उपस्थिति अनिवार्य है जिन्होंने विद्यार्थी को इस संस्था में प्रवेश दिलाया है!
> संस्था में प्रवेश (फीस जमा कराने) के बाद यदि कोई विद्यार्थी 0 से 20 दिन में संस्था छोड़ देता है तो विभिन्न मदो में 26,500/- रूपये काटकर शेष शुल्क चेक द्वारा वापिस लोटा दी जाएगी!
> विद्यार्धी का प्रवेश एक दिन में निरस्त हो या 20 दिन में प्रवेश निरस्त करवाने पर होने वाली फीस की कटौती संस्था के नियमानुसार एवं फिक्स है! फीस कटौती की राशि काम करने संबंधित किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन या मौखिक निवेदन स्वीकार नहीं होगा!
> प्रवेश के 20 दिन बाद प्रवेश निरस्त करवाने पर किसी प्रकार का शुल्क वापसी का प्रावधान नहीं है !